प्राणायाम के रहस्य, प्राणायाम से रोगों का निदान, प्राणायाम से ईष्वर प्राप्ति एवं शरीर के रहस्मय तथ्यों की जानकारी

प्राणायाम का रहस्य 
Female Silhouette Stock Photos - Download 144,595 Royalty Free Photos
10 Yoga Silhouette (PNG Transparent) | OnlyGFX.com
Add caption
सिद्ध योगियों आदि रिषि  मुनियों द्वारा प्रदिपादित प्राणायाम एक पूर्ण वैज्ञानिक पद्धति है, जिससे असाध्य रोगों की मुक्ति के साथ मन की शांति व समाधि की प्राप्ति होती है। आज योग के नाम पर कुछ तथाकथित योगी व्यक्ति एवं समाज के लिए अश्टांग योग की अतिमहत्ता एवं उपयोगिता को भुलाकर मात्र आसनों का ही अधिक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।  इससे समाज में योग के नाप पर भी भ्रम व्याप्त होता जा रहा है। इसके लिए महर्शि पतज्जलि प्रितिपादित अश्टांग योग को प्रचारित करना बहुत आवष्यक है, अन्यथा योग जैसा गरिमामय अति उदात्त शब्द  भी संकीर्ण-सा होकर रह जायेगा। 

हमने ‘योग-साधना एवं योग चिकित्सा रहस्य’ नामक पुस्तको में प्राणायाम को छोड़कर योग का समग्र रूप् से वर्णन किया है। इस ‘प्राणायाम रहस्य’ में प्राणायाम एंव कुण्डलिनी जागरण का अनुभवात्मक प्रामाणिक वर्णन देने का प्रयत्न किया है। लाखों व्यक्तियों पर प्रयोगात्मक अनुभवों के आधार पर मेरा मानना है कि प्राणायाम का आरोग्य एवं आध्यात्मिक दोनों ही दृश्टियों से विषेश महत्व है। रोगों के उपचार की दृश्टि से भी हड्डी के रोगो को छोड़कर शेष सभी व्याधियांे आसनों  (योग ) से नहीं अपितु प्राणायाम से ही दूर हो सकती है।

प्राणायाम ही करता है रोगों की जड़ से मुक्ति
यह सुनना और पढ़ना आसान है परन्तु इसकी सत्यता पर जाना उतना कि कठिन है जितना एक नाकारा व्यक्ति का सफल हो जाना। हम प्राणायाम के द्वारा हृदयरोग, अस्थमा, स्नायुरोग, वातरोग, मधुमेह आदि जटिल रोगों की प्राणायाम के बिना निवृत्ति नहीं हो सकती तथा आसन भी तभी पूर्ण लाभदायक होते हैं जब प्राणायाम पूर्वक किए जाते हैं


आज के इस युग में हर कोई अपने आप को सुन्दर दिखाना चाहता है हर कोई बीमारीयों से रहित होना चाहता हैं परन्तु लागों को यह जानकर आष्चर्य होगो की हम डाॅक्टर के साथ अपना इलाज कराने के लिए महिनों का समय बिता देतेें परन्तु वह कार्य नहीं करते जिससे हमकों डाक्टर के पास जाने की आवश्यकता ही न हो अतः अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप रोग सहित जीवन चाहते हैं कि रोग रहीत जीवन चाहते हैं प्राणायाम योग में सांस नियंत्रण का अभ्यास है। व्यायाम के रूप में आधुनिक योग में, यहHow to Use The Power of Subconscious Mind To Succeed आसनों के बीच आंदोलनों के साथ सांस को सिंक्रनाइज़ करता है, लेकिन यह अपने आप में एक अलग श्वास व्यायाम भी है, आमतौर पर आसन के बाद अभ्यास किया जाता है। पतंजलि के भागवत गीता और योग सूत्र जैसे ग्रंथों में, और बाद में हठ योग ग्रंथों में, इसका अर्थ था श्वास का पूर्ण समापन।

Nasal Breathing (Pranayama) vs. Mouth Breathing | Park City ...कौन-कौन कर सकता हैं प्राणायाम

प्राणायाम बालक से लेकर वृद्ध पर्यन्त सभी सहजता से कर सकते हैं। 
प्राण क्या है , प्राण किसे कहते है ...शरिर में वायु का महत्व

पंच तत्वों में से एक प्रमुख तत्व वायु हमारे शरीर को जीवित रखने वाला और वात के रूप में शरीर के तीन दोषो में से एक दोष है, जो श्वास के रूप मे हमारा प्राण है।

पित्त, कफ, देह की अन्य धातुएँ तथा मल- ये सब पंगु है अर्थात ये सभी षरीर में एक स्थान से दुसरे स्थान तक स्वयं नहीं जा सकते। इन्हें वायु के द्वारा ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है। जैसे आकाश में वायु बादलों को एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाता है।  अतएव इन तीनों दोशों-वात,पित्त, कफ में वात (वायु) ही बलवान है,क्योकिं वह सब धातु, मल आदि का 

वात-पित्त-कफ़ को कैसे संतुलित रखे और ...

प्राणायाम एक संस्कृत यौगिक है। यह विभिन्न लेखकों द्वारा विभिन्न रूप से परिभाषित किया गया है।





मोनियर-विलियम्स ने कुंभक के तत्वों के संदर्भ में प्राणायाम को परिभाषित किया।

मोनियर-विलियम्स ने साध्य के दौरान किए गए "तीन-श्वास-अभ्यासों" के रूप में यौगिक प्राणायाम को परिभाषित किया है यह तकनीकी परिभाषा सांस की एक विशेष प्रणाली को संदर्भित करती है। भट्टाचार्य द्वारा बताई गई तीन प्रक्रियाओं के साथ नियंत्रण (सांस अंदर लेने के लिए), कुम्भक (इसे बनाए रखने के लिए), और इसे (डिस्चार्ज करने के लिए)। इस तीन-चरण मॉडल के अलावा प्राणायाम की अन्य प्रक्रियाएँ भी हैं। लेकिन यौगिक प्राणायाम में उपयोग के विशिष्ट मामले में वह 'संयम' को "संयम, नियंत्रण, रोक" के रूप में परिभाषित करता है।

Scenery Stock Photos - Download 2,993,358 Royalty Free Photos

विभाग करने वाला और रजोगुण से युक्त सूक्ष्म अर्थात समस्त शरीर के सूक्ष्म छिद्रों में प्रवेश करने वाला शीतर्वीर्य है।
Italian Dolomites - travel with a group to this stunningly scenic ...
Meditation Clipart Yoga Indian - Arogya Logo , Free Transparent ...
Add caption

Moving Clipart Business - Transparent Busy Person Clipart , Free ...
उपनिषदों में प्राण कोे ब्रम्हा कहा है। प्राण शरीर के कण-कण में व्याप्त है, शरीर के कमेन्र्दियों तो सो भी जाती है। विश्राम कर लेते हैं किन्तु यह प्राण शक्ति कभी न ता सोती है, न विश्राम ही करती हैं रातदिन शरिर में कार्य करती रहती है। अगर शरिर में वायु का प्रवाह बन्द हो जाए ता शरिर का अन्त सम्भव हो जाता है

यहां हमारा उद्येश्य  आपकों प्राणायाम सिखाना व उसकी गुणवत्ता से रबरू कराना है क्या आप इस कला को सिखना चाहते हैं तो कृप्या कमेंट सेक्षन में बताऐ

प्राणायाम के रहस्य, प्राणायाम से रोगों का निदान, प्राणायाम से ईष्वर प्राप्ति एवं षरीर के रहस्मय तथ्यों की जानकारी देना है 


धन्यवाद् 



Comments

Popular posts from this blog

यह है दुनियां का सबसे बड़ा रहस्य ,क्या है जीवन, क्या है प्राण, कैस होती है ईश्वर की प्राप्ति